Sep 30, 2023, 03:23 PM IST

नैनीताल के 5 रेस्टोरोंट जहां मिलता है टेस्टी फूड

Aman Maheshwari

उत्तराखंड का नैनीताल घूमने के लिए एक बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं.

यहां पर नैनीताल झील, टिफिन टॉप, नैना पीक के साथ ही कई जगहों पर घूम सकते हैं. नैनीताल में घूमने की जगहों के साथ ही कई रेस्तरां भी फूड्स के लिए फेमस हैं. 

आज आपको नैनीताल के ऐसे 5 रेस्तरां के बारे में बताने वाले हैं जहां पर टेस्टी फूड मिलता है. नैनीताल घूमने जा रहे हैं तो इन रेस्तरां का खाना जरूर ट्राई करें.

कैफे लेकसाइड (Cafe LakeSide) में बहुत ही स्वादिष्ट खाना मिलता है. यह मॉल रोड के मल्लीताल पर स्थित है. कैफे लेकसाइड में चाइनीज, इटैलियन और इंडियन फूड का टेस्ट ले सकते हैं.

नैनीताल में मल्लीताल मॉल रोड पर जूबीस किचन (Zooby's Kitchen) नाम का फेमस रेस्तरां है. यहां पर आप नार्थ इंडियन, मुगलई के साथ चाइनीज फूड का टेस्ट एन्जॉय कर सकते हैं.

ब्रिटनी कैफे (Brittneys Cafe) भी नैनीताल में बहुत ही फेमस है. यह मॉल रोड के पास ही मौजूद है. ब्रिटनी कैफे का चाइनीज फूड, बिरयानी और डेजर्ट फेमस है.

नैनीताल का गिंनिस प्योर वेज रेस्टोरेंट (Giannis Pure Veg Restaurant) नार्थ इंडियन फूड्स और चाइनीज फूड के लिए फेमस है.

सकलेस रेस्टोरेंट & पेस्ट्री शॉप (Sakley's Restaurant & Pastry Shop) नैनीताल में यहां पर टेस्टी फूड्स के साथ ही डेजर्ट भी मिलता है. इस रेस्तरां के डेजर्ट बहुत ही फेमस हैं.

घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन में से एक नैनीताल में इन सभी रेस्तरां में टेस्टी फूड मिलता है. आप यहां जाएं तो यहां का खाना जरूर ट्राई करें.