वर्क कल्चर को लेकर ये क्या बोल गए Narayan Murthy, फिर किया युवाओं को निराश
Aman Maheshwari
इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ने एक बार फिर वर्क-लाइफ बैलेंस को लेकर बयान दिया है. वह पहले एक बार युवाओं को सप्ताह में 70 घंटे काम करने की वकालत कर चुके हैं.
नारायण मूर्ति ने जब 70 घंटे काम को लेकर कहा था तो युवा इस बात से काफी निराश हुए थे.
अब उन्होंने काम के दिनों को लेकर एक बात कही है. उन्होंने वर्किंग डे को लेकर अपना बयान दिया है.
नारायण मूर्ति ने सीएनबीसी ग्लोबल लीडरशिप समिट में बोलते हुए कहा कि, 1986 में जब भारत 6 दिनों से शिफ्ट होकर काम करने के 5 दिनों पर शिफ्ट हुआ तो मैं काफी निराश हुआ था.
इस तरह उन्होंने सप्ताह में छह दिन की जगह पांच दिन काम करने की परंपरा पर सवाल उठाया है.
उनका कहना है कि, हमें देश में कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है.
नारायण मूर्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उदाहरण देकर भी समझाया, उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सप्ताह में 100 घंटे काम कर रहे हैं.