Sep 26, 2024, 01:44 AM IST

नवरात्रि में 9 दिन पहनें ये खास 9 साड़ी

Kuldeep Panwar

नवरात्रि में कुछ ही दिन शेष हैं. नवरात्रि के दिनों में महिलाओं को कथा सुनने से लेकर कई अन्य रीति-रिवाजों के लिए एक-दूसरे के घर जाना पड़ता है.

ऐसे में महिलाओं को इन दिनों के दौरान अपने पहनावे पर खास ध्यान देना होता है ताकि उनका थोड़ा हटकर और खूबसूरत लुक दिखाई दे.

भारतीय महिलाओं के लिए साड़ी से ज्यादा खूबसूरत परिधान क्या होगा? हम 9 साड़ी बता रहे हैं जो आप नवरात्रि के 9 दिनों में ट्राई कर सकती हैं.

महिलाओं का सबसे एवरग्रीन फैशन बनारसी सिल्क साड़ी का है. आप इसे हैवी ब्लाउज के बजाय स्लीवलैस ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं.

गुजरात और राजस्थान में मशहूर बांधनी साड़ी, जिसे बंधेज भी कहते हैं, वो भी नवरात्रि में एलीगेंट लुक देगी. इसमें बहुत डिजाइन आ रहे हैं.

कॉटन साड़ी में भी बहुत सुंदर डिजाइन आ रहे हैं. यह सबसे आरामदेह होती है. खासकर उमस वाले मौसम में यह साड़ी पहनना सुकून देता है.

जॉर्जेट साड़ियां भी महिलाओं को भाती हैं. इसमें ऑम्ब्रे डिजाइन प्रिंट वाली साड़ियां आजकल चलन में हैं. नवरात्रि में एक दिन इसे ट्राई कर सकते हैं.

लहरिया डिजाइन की साड़ियां भी अब महिलाओं में बेहद पॉपुलर हैं. चुनरी जैसे प्रिंट वाली इस साड़ी में आप मल्टी कलर डिजाइन आजमा सकती हैं.

गोटा वर्क साड़ी भी अब पॉपुलर होने लगी हैं. बेहद सुंदर लगने वाली ये साड़ी आप प्लेन साड़ी पर गोटा पत्ती लगवाकर खुद भी तैयार करा सकती हैं.

ऑर्गेंजा साड़ियां भी आजकल जबरदस्त चलन में हैं. बेहद हल्की इन साड़ियों को संभालना बहुत आसान होता है. यदि आप नवरात्रि के दिनों में ऑफिस जाती हैं तो ये जोरदार ऑप्शन है.

किसी भी फैब्रिक में आप बॉर्डर में कढ़ाई वर्क वाली साड़ी ले सकती हैं. ये देखने में बेहद सोबर और फ्रैश लुक देती हैं, जिससे आप सुंदर लगेंगी.

कुमाऊंनी साड़ी भी आप ट्राई कर सकती हैं, जिसे उत्तराखंड में बेहद पॉपुलर पार्टी वियर माना जाता है. इसे गर्मी के मौसम के लिए बेस्ट माना जाता है.

लिनेन फैब्रिक की साड़ी भी आजकल पॉपुलर हैं, जो इतनी सॉफ्ट होती हैं कि आप पूरा दिन इन्हें बिना किसी परेशानी के आराम से पहन सकती हैं.