Jul 9, 2024, 02:19 PM IST

इन 5 चीजों को फ्रिज में रखने की न करें भूल, खाने से बिगड़ जाएगी सेहत

Aman Maheshwari

फ्रिज में खाने की चीजों को रख लंबे समय तक ताजा रख सकते हैं. लेकिन कई चीजों को फ्रिज में रखना सही नहीं होता है. चलिए इनके बारे में बताते हैं.

फ्रिज में प्याज-टमाटर रखने से इनका टेक्सचर खराब होता है और इसकी नमी खत्म हो जाती है. इसे फ्रिज में न रखें.

केले को फ्रिज में रखना नुकसानदायक साबित हो सकता है. यह फ्रिज में रखने से जल्दी काला पड़ सकता है. इसके खराब होने से आस-पास रखे फल सब्जी भी खराब हो सकते हैं.

आलू को भी फ्रिज में स्टोर नहीं करना चाहिए. इसमें मौजूद स्टार्ट शुगर में बदल जाता है. ऐसे में यह आपकी हेल्थ को खराब कर सकता है.

ब्रेड में मौजूद यीस्ट ठंडक में खराब होने लगता है. इसे फ्रिज में नही रखना चाहिए. ऐसे में यह जल्दी खराब हो सकता है.

फ्रिज में अचार रखने से यह खराब हो सकता है. इसकी स्मेल भी पूरे फ्रिद में हो सकती है. इसे फ्रिज में रखने से यह दूसरी चीजों को खराब कर सकता है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.