यूएस में जन्में हैं अंबानी फैमली के 4 बच्चे, अब मिलेंगे ये फायदे
Ritu Singh
अंबानी फैमली में चार बच्चे ऐसे हैं जिनका जन्म अमेरिका में हुआ है.
इन चारों ही बच्चों को यूएस सिटीजनशिप मिली है और इसके इन्हें फायदे क्या-क्या मिलेंगे.
नीता अंबानी ने अमेरिका में अपने जुड़वां बच्चों ईशा और आकाश अंबानी को जन्म दिया है. उनकी बेटी ईशा अंबानी ने भी अमेरिका में अपने दोनों जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है.
इसमें सबसे खास बात यह है कि नीता अंबानी और उनकी बेटी ईशा अंबानी दोनों का गर्भधारण आईवीएफ के जरिए हुआ था.
दोनों ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था, एक लड़का और एक लड़की और मां और बेटी दोनों की डिलीवरी यूएसए में हुई थी.
इसका एक बड़ा फायदा यह है कि बच्चों को उस देश की नागरिकता मिलने से वीजा की जरूरत नहीं होगी.
आकाश और ईशा के पास अमेरिकी नागरिकता भी है और ईशा के बच्चों को भी. चलिए जाने अमेरिका में पैदा होने पर बच्चों को क्या लाभ मिलते हैं.
यूएस सिटीजनशिप मिलने के बाद बच्चे बिना वीज़ा उस देश में रह सकते हैं, काम और पढ़ाई के लिए उन्हें कभी बी1, बी2 या किसी अन्य वीजा की जरूरत नहीं होगी.
बच्चा अमेरिकी विश्वविद्यालय में आवेदन करता है, तो उसे विभिन्न छात्रवृत्तियों के लिए आवेदन करने का अवसर मिलेगा जो केवल अमेरिकी नागरिकों के लिए आरक्षित हैं.
अमेरिकी पासपोर्ट के साथ, आपका बच्चा पर्यटक वीज़ा के बिना बड़ी संख्या में देशों की यात्रा कर सकता है.
ऐसा इसलिए है क्योंकि अमेरिकी पासपोर्ट 116 देशों में वीजा-मुक्त यात्रा की अनुमति देता है, जबकि अन्य 47 देश अमेरिकी नागरिकों को आगमन पर वीजा देते हैं.