Oct 8, 2024, 09:58 PM IST

गोहाना ही नहीं इन 3 राज्यों की जलेबी भी हैं फेमस 

Meena Prajapati

हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना संपन्न हो गई है. बीजेपी को 90 में से 48 सीटों पर जीत मिली है. 

इस जीत के साथ भाजपा ने बहुमत भी पा लिया है. भाजपा सूबे में तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. 

दूसरी तरफ, हरियाणा चुनाव में जलेबी का मुद्दे छाया हुआ है.

दरअसल, गोहाना में कांग्रेस की रैली के मंच पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने राहुल गांधी को गोहाना की जलेबी खिलाई थी. 

जलेबी खाने के बाद राहुल गांधी ने मातूराम की जलेबी की सराहना कतरे हुए निर्यात की संभावनाओं पर चर्चा की थी. 

राहुल गांधी ने मंच से इन जलेबियों से रोजगार मिलने की बात कही थी. इसके बाद राहुल गांधी सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे.

हरियाणा चुनाव के बाद अब गोहाना की जलेबियां चर्चा में हैं. आइए जानते हैं गोहाना के अलावा और किन जगहों की जलेबियां फेमस हैं.  

मध्यप्रदेश के जबलपुर की खोया जलेबी बहुत प्रसिद्ध है. उत्तर प्रदेश के मथुरा की आलू जलेबी मशहूर है. 

राजस्थान का जलेबा प्रसिद्ध है. इस जलेबा का वजन 250 होता है. ये राजस्थान में बहुत फेमस है.