Jun 9, 2024, 12:29 PM IST

इन देशों में शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होते हैं ये Fruits   

Puneet Jain

दुनिया भर में लोग कई तरह की शराब पीना पसंद करते हैं.

लेकिन अंगूर से बनने वाली शराब भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. 

पर क्या आप जानते हैं कि केवल अंगूर ही नहीं बल्कि अन्य कई फलों की मदद से शराब बनाई जाती है.

बता दें कि चीन में लीची की मदद से शराब बनाई जाती है, जिसे लोग बेहद पसंद करते हैं. 

वहीं डेनमार्क में लोग चेरी से बनी शराब पीने के शौकीन हैं.

अगर कोरिया और जापान की बात की जाए तो यहां लोगों की जबान पर आलूबुखारा से बनी शराब का स्वाद है.

दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों में लोगों को अनानास से बनी शराब का चस्का है. 

इजराइल में अनार से तैयार होने वाली शराब सबसे ज्यादा पी जाती है, जिसे लोग रिमोन कहते हैं. 

अगर भारत की बात करें तो न केवल अंगूर बल्कि यहां लोग केले से भी वाइन तैयार करते हैं, जो दुनिया भर में काफी प्रसिद्ध है.