Sep 25, 2024, 03:25 PM IST

देखने में सुंदर, लेकिन पहनने में पसीने छुड़ा देती है यह साड़ी

Nitin Sharma

साड़ी को भारतीय महिलाओं का गहना माना जाता है. त्रेतायुग से लेकर कलयुग तक में साड़ी का महत्व कम नहीं हुआ है.

फैशन के साथ ही साड़ियों में भी काफी बदलाव हुआ है. 

इस समय सबसे ज्यादा चलन में ऑर्गेंज़ा साड़ी है. अक्सर आपने शादी विवाह से लेकर किसी स्पेशल अवसर पर महिलाओं को ऑर्गेंज़ा साड़ी पहने देखा होगा. 

दरअसल ऑर्गेंज़ा एक कपड़ा है, जो रेशम और पॉलिएस्टर या फिर दोनों के मिश्रण से तैयार होता है. 

ऑर्गेंज़ा कपड़े को महिलाओं की साड़ी से लेकर गाउन और लहंगों में इस्तेमाल किया जाता है. यह उनकी शोभा को बढ़ा देते हैं.

ऑर्गेंज़ा साड़ी जितनी ज्यादा सुंदर दिखाई देती हैं. इसे पहनना उतना ही ज्यादा मुश्किल होता है.

कुछ महिलाओं के ऑर्गेंज़ा साड़ी पहनने में पसीने छूट जाते हैं. इसकी वजह ऑर्गेंज़ा कपड़े का जल्द ही तय में न बैठ पाना है.

हालांकि ऑर्गेंज़ा साड़ी का चलन पिछले कुछ ही दिनों में तेजी से चला है. इसमें महिलाएं बेहद सुंदर और आकर्षक लगती हैं.