Jul 24, 2024, 10:07 AM IST

मानसून में पिएं इस फल की पत्तियों का जूस, 1-2 नहीं बल्कि मिलेंगे कई फायदे

Aman Maheshwari

मानसून सीजन में बीमारियों का खतरा काफी बढ़ जाता है. ऐसे में सेहत का ख्याल रखने के लिए आपको पपीते की पत्तियों का जूस पीना चाहिए.

यह जूस पाचन के लिए अच्छा होता है. पपीते के पत्तों का रस पीना डाइजेस्टिव सिस्टम के लिए फायदेमंद होता है.

यह जूस विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है. यह रस इम्यूनिटी को बूस्ट करने का काम करता है.

त्वचा के लिए भी यह लाभकारी होता है. आप त्वचा को ग्लोइंग और जवां बनाने के लिए इस जूस को पी सकते हैं.

डेंगू में पपीते का रस बहुत ही फायदेमंद होता है. यह प्लेटलेट्स बढ़ाने में मददगार होता है. डेंगू के मरीज को इसका सेवन जरूर करना चाहिए.

हाई ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए भी पपीते के पत्तों का जूस पी सकते हैं. इससे शुगर को काबू में रख सकते हैं.

इसका जूस बनाने के लिए 8 से 10 पपीते के पत्तों को धोकर मिक्सी में पीस लें. इसे छलनी की मदद से छानकर इस जूस को पिएं.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.