Oct 5, 2024, 02:54 PM IST

अपने राष्ट्रीय पशु को ही मारकर खाते हैं इस देश के लोग

Smita Mugdha

ज्यादातर देशों में कई पक्षियों और जानवरों का मांस खाने का चलन रहा है. 

क्या आप जानते हैं कि एक देश ऐसा है जहां अपने राष्ट्रीय पशु का ही मांस बहुत चाव से खाते हैं. 

सऊदी अरब का राष्ट्रीय पशु कोई और जानवर नहीं बल्कि ऊंट है. 

सऊदी ही नहीं बल्कि अरब देशों में भी ऊंटों की काफी देखभाल होती है और सऊदी की कैमल रेस तो दुनिया भर में प्रसिद्ध है.

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सऊदी अरब में ऊंट दूध और सवारी के साथ अपने मांस के लिए भी जाना जाता है. 

सऊदी लोगों के जीवन और राज्य की सांस्कृतिक विरासत में इस जानवर की उपस्थिति और महत्वपूर्ण भूमिका रही है. 

ऊंट का मांस अरब लोगों के आहार का एक बड़ा हिस्सा है और खास मौकों पर रईस लोग ऊंट के मांस के लजीज व्यंजन बनाते हैं. 

सऊदी अरब में ऊंट के मांस को खाने वालों की काफी डिमांड भी है.