Jun 8, 2024, 01:22 PM IST

प्रेमानंद जी ने बताया प्रसाद लेते समय न करें ये गलतियां वरना...

Aditya Katariya

वृंदावन के प्रेमानंद जी महाराज अपने सत्संग के जरिए लोगों को अध्यात्म पर चलने का रास्ता बताते हैं.

उनके सत्संग को सुनने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.

वृंदावन के प्रेमानंद महाराज जी का वीडियो सामने आया है, जहां उन्होनें बताया है कि प्रसाद लेते समय हमें कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए.

प्रेमानंद जी कहते हैं कि हमें प्रसाद के एक भी दाने का अपमान नहीं करना चाहिए.

कभी भी प्रसाद को भूलकर भी कूड़ेदान में नहीं फेंकना चाहिए. ऐसा करना प्रसाद का अपमान करना होता है.

वह बताते है कि आप प्रसाद लेते है और थोड़ा सा खाने के बाद कूड़े में फेंक देते हैं, तो ऐसा अपमान बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए.

आपने प्रसाद लेकर कूड़े में फेंक दिया है तो भगवान की आराधना करने का कोई लाभ नहीं मिलेगा.

प्रेमानंद महाराज जी कहते हैं, महापुरुषों से प्रसाद का एक भी दाना गिर जाता है तो वे सब भी उस दाने को सिर से प्रणाम कर फिर खाते हैं.

प्रेमानंद जी ने ये भी बताया है कि प्रसाद को देखते ही हमें सबसे पहले क्या करना चाहिए. वह बताते हुए कहते हैं कि प्रसाद को देखते ही सबसे पहले खड़े हो जाना चाहिए और फिर उसे प्रणाम कर चार बार परिक्रमा करनी चाहिए.

प्रेमानंद महाराज आगे कहते हैं कि सिर्फ इतना मात्र करने से ही किसी भी शख्स के सारे पाप नष्ट हो जाएंगे. मनुष्य को कभी भी प्रसाद का अपमान नहीं करना चाहिए.