Oct 10, 2024, 03:33 PM IST

सादगी से जीने वाले Ratan Tata को था इन चीजों का शौक, तस्वीरें हैं गवाह

Aman Maheshwari

टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा का मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा था. जहां उनका निधन हो गया.

रतन टाटा के निधन के बाद देश में शोक का की लहर दौड़ गई है. उद्योग जगत के लोग, नेताओं से लेकर आम जनता उन्हें याद कर रही है. 

वह एक महान शख्सियत के तौर पर जाने जाते थे. उन्हें सादगी और सरलता से जीवन जीना पसंद था. लेकिन रतन टाटा को कई चीजों का शौक था.

रतन टाटा को पालतू जानवरों और खासकर कुत्तों के प्रति बहुत लगाव था. उनके पास दो कुत्ते थे जो उनके बहुत करीब थे.

रतन टाटा को पियानो बजाने का शौक भी था. उन्होंने बचपन से पियानो बजाना सीखा था. उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया के जरिए शेयर की थी.

वह फाइटर जेट उड़ाने के शौकीन थे. रतन टाटा F-16 फाल्कन लड़ाकू विमान उड़ाने वाले पहले भारतीय नागरिक बने थे.

इसके अलावा रतन टाटा को किताबें पढ़ने और तेज कार चलाने का शौक था. रतन टाटा ने कहा था कि, वह रिटायरमेंट के बाद अपने शौक को पूरा करेंगे.