Jul 3, 2023, 09:07 AM IST

Ratan Tata की कही ये 10 बातें मान ली तो जीवन में होंगे कामयाब

Aman Maheshwari

टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने व्यक्ति की सफलता के लिए कई बातें कही हैं. उनकी कही इन बातों को अपनाने से व्यक्ति जीवन में कामयाब हो सकता है.

सभी के पास समान प्रतिभा नहीं होती है. हालांकि समान अवसरों के चलते आप अपनी प्रतिभा को विकसित कर सकते हैं.

किसी की नकल करने से व्यक्ति कामयाब हो सकता है लेकिन वह जिंदगी भर सफल नहीं हो सकता है.

जिंदगी में उतार-चढ़ाव बहुत ही जरूरी होता है. ईसीजी में भी सीधी लाइन का मतलब मृत्यु होता है.

रतन टाटा का कहना है कि काम को पूजा की तरह लेना चाहिए. आपको अपने काम को इज्जत देनी चाहिए.

अगर आप तेज चलना चाहते है तो अकेले चलिए। लेकिन अगर दूर तक जाना चाहते है तो साथ-साथ चलिए.

व्यक्तियों को हमेशा सफल लोगों से प्रेरणा लेनी चाहिए. यदि वह सफल हो सकते हैं तो हम क्यों नहीं.

जिस तरह लोहे को उसकी जंग नष्ट करती है वैसे ही इंसान को उसकी मानसिकता बर्बाद कर सकती है. हमें अपनी मानसिकता अच्छी रखनी चाहिए.

बिजनेस को अपनी कम्पनी के हितों से भी ज्यादा उन लोगों के बारे में सोचना चाहिए जिन लोगों को आप सेवा दे रहे हैं.