Sep 16, 2024, 11:58 AM IST

मिल गया चूहे भगाने का देसी तरीका, बिना मारे ऐसे भगाएं घर से दूर

Aman Maheshwari

घर और रसोई में चूहे हो जाते हैं तो सामान को नुकसान पहुंचाते हैं. रसोई में खाने-पीने की चीजों को नुकसान पहुंचाते हैं.

कपड़े और कागज कुतरते है. घर में चूहे हो गए हैं और नुकसान कर रहे हैं तो इन्हें भगाने के लिए देसी तरीका अपना सकते हैं.

इन तरीको को अपनाकर आप चूहों को मारे बिना ही घर से दूर भगा सकते हैं. चलिए इन सभी के बारे में बताते हैं.

चूहे लहसुन की गंध से दूर भागते हैं. घर में जहां चूहे ज्यादा दिखते हैं वहां लहसुन रख दें.

लाल मिर्च की गंध भी चूहों को दूर करती है. चूहों के बिल के पास लाल मिर्च के पाउडर का पानी बनाकर स्प्रे कर दें.

चूहों को दूर करने के लिए प्याज की गंध भी कारगर होती है. इसका रस चूहों को भगाने के लिए स्प्रे कर इस्तेमाल कर सकते हैं.

फिटकरी का पाउडर बनाकर चूहों के बिल के आस-पास डाल दें. ऐसा करने से चूहों को घर से दूर भगा सकते हैं.

चूहों को लौंग की गंध भी पसंद नहीं होती है. इसके पाउडर को चूहों के आने-जाने वाली जगह पर छिड़क कर चूहों को बिना मारे ही घर से निकास सकते हैं.