Sep 18, 2023, 10:25 AM IST

मुंबई के सबसे धनी गणपति, सोने चांदी से सजा है दरबार

Ritu Singh

चांदी की ये 105 किलो की मूर्ति खामगांव शहर के कमल जहांगिड़ ज्वेलर्स ने बनाई है.

कल यानी 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी है और गणपति के आगमन की तैयारी पूरी हो चुकी है, घर से लेकर पंडालों तक में गणपति जी को विराजमान कराने के लिए इंतजार हो रहा है.

इस बार मुंबई में जीएसबी सेवा मंडल और एक गांव को ज्वेलर ने  गणपति जी को सजाने के लिए सोने-चांदी की बरसात कर दी है.

दोनों पंडालों में गणपति को देखकर आपकी भी आंखे खुली की खुली रह जाएंगी.

 मुंबई में जीएसबी सेवा मंडल ने गणपति की प्रतिमा को भव्यता देने के लिए इस  साल 69 किलो सोने और 336 किलो चांदी से सजाया गया है.

बता दें कि महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के एक ज्वेलर्स ने भगवान गणेश की एक मूर्ति बनाई है.