Aug 8, 2024, 09:31 PM IST

भारत की वो जगह जिसको 'Scotland' कहते थे अंग्रेज

Sumit Tiwari

भारत में घूमने के लिए कई फेमस जगह मौजूद हैं.  

कर्नाटक में स्थित ये जगह विदेशी सैनानियों के बीच बेहद प्रचलित है. 

असल में ये एक हिल स्टेशन है, इसका नाम कूर्ग हिल स्टेशन है. 

पृकति की गोद में बसे इस हिल स्टेशन को भारत का 'Scotland' भी कहा जाता है. 

इस हिल स्टेशन के पास बड़े-बड़े चाय के बागान भी हैं.  

कूर्ग कावेरी नदी का उद्गम स्थल भी है. चारों तरफ हिरयाली के कारण इस जगह को सैलानियों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. 

इस जगह को दक्षिण भारत का कश्मीर भी कहा जाता है. 

इस जगह की सुंदरता हुबहु 'Scotland' की तरह है इसी लिए इसे अंग्रेज स्कॉटलैंड कहते थे.