कौन हैं वो डॉक्टर जिन्होंने विनेश का वजन घटाने के लिए दिन रात एक कर दिया
Kunal Kishore
भारतीय रेसलर विनेश फोगाट का ओलंपिक मेडल जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है.
विनेश ने 50 किलोवर्ग फ्रीस्टाइल इवेंट के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया था. हालांकि गोल्ड मेडल मैच से पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया और वह डिस्क्वालिफाई हो गईं.
मंगलावार रात को विनेश का वजन अचानक 52 किलो हो गया था. उन्होंने साइक्लिंग, जॉगिंग और स्किपिंग आदि करके वजन कम करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाईं.
विनेश का वजन कम करने के लिए डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला की मदद ली गई थी, जिन्होंने अपनी पूरी जान झोंक दी.
डॉक्टर पारदीवाला ने भरसक प्रयास किया, लेकिन उन्होंने एक समय ये भी कह दिया कि हम विनेश की जान को खतरे में नहीं डाल सकते हैं.
डॉक्टर पारदीवाला मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में आर्थोस्कोपी और शोल्डर सर्विस के डायरेक्टर हैं. उन्होंने ही पिछले साल ऋषभ पंत की सर्जरी की थी.
वह सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, युवराज सिंह, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गजों का भी इलाज कर चुके हैं.