Jan 22, 2024, 07:50 AM IST

रामलला के स्वागत को तैयार मंदिर, देखिए सजावट की झलक

Ritu Singh

आज जनवरी 22 को अयोध्या के श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंदिर सजकर तैयार है.

 आज पौष शुक्ल द्वादशी तिथि पर अभिजीत मुहूर्त में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. आज अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:11:32 बजे से 12:54:04 बजे तक रहेगा. वहीं राम लला की प्राण प्रतिष्ठा 12:29:08 बजे से 12:30:32 बजे तक की जाएगी. यानी सिर्फ 84 सेकेंड के बेहद शुभ मुहूर्त में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.

आज अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:11:32 बजे से 12:54:04 बजे तक रहेगा. वहीं राम लला की प्राण प्रतिष्ठा 12:29:08 बजे से 12:30:32 बजे तक की जाएगी. यानी सिर्फ 84 सेकेंड के बेहद शुभ मुहूर्त में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.

मंदिर में प्रवेश करने के लिए भक्तों को पूर्व दिशा में 32 सीढ़ियाँ चढ़नी पड़ती हैं. यहां श्रद्धालु सिंहद्वार से होकर मंदिर में प्रवेश करेंगे.

अयोध्या में श्री राम मंदिर की नींव के निर्माण में कुल 2 हजार 587 स्थानों की मिट्टी का उपयोग किया गया है.

राम मंदिर में पांच मंडप हैं जिनके नाम नृत्य मंडप, रंग मंडप, सभा मंडप, कीर्तन मंडप और प्रार्थना मंडप हैं.

श्री राम मंदिर का निर्माण पारंपरिक नागर शैली में किया गया है. मंदिर के निर्माण में लोहे-सीमेंट का उपयोग नहीं किया गया.

राम मंदिर में कुल 392 स्तंभ और 46 द्वार हैं. इस पर देवी-देवताओं की मूर्तियां उकेरी गई हैं.  मंदिर के गर्भगृह में एक सुनहरा दरवाजा लगाया गया है.

अयोध्या में श्री राम मंदिर की लंबाई 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट है.