Jun 11, 2023, 03:52 PM IST

ढीली पड़ चुकी चेहरे की Skin आसानी से होगी टाइट, बस आजमाकर देखें ये आसान टिप्स

DNA Web Desk

खानपान की गलत आदतें या फिर केमिकल युक्त स्किन प्रोडक्‍ट्स का चेहरे पर अधिक इस्‍तेमाल से समय से पहले स्किन लटकने लगती है. 

हमारी स्किन हमारी हेल्थ और हमारी उम्र का आईना होती है, शरीर का कोई भी हिस्सा इतनी तेज़ी से आपकी उम्र के लक्षण नहीं दिखाता है, जितनी तेज़ी से स्किन पर ये दिखता है. ऐसे में हमारी स्किन समय के साथ-साथ और भी ज्यादा लटकने लगती है. 

अगर आपके चेहरे पर भी अभी से एजिंग के लक्षण काफी तेजी से बढ़ने लगे हैं तो ये कुछ घरेलू उपाय इन्हें कम करने में आपकी मदद कर सकते हैं.

बॉडी को हाइड्रेट रखने से  का ढीलापन भी दूर हो सकता है. इसके लिए व्यक्ति को दिनभर में कम से कम 8 से 9 गिलास पानी जरूर पीना चाहिए. इसके अलावा फूट जूस का सेवन भी कर सकते हैं.

नारियल तेल में मौजूद विटामिन-ई त्वचा की कोशिकाओं को पुनर्जीवित करता है जिसकी मदद से ढीली त्वचा में कसाव आता है, इसके लिए हफ्ते में दो-तीन बार नहाने से एक घंटा पहले नारियल के तेल से शरीर की मालिश करें. 

एक्सरसाइज की मदद से भी त्वचा को ढीला होने से रोका जा सकता है. इसके लिए आप कुछ फेशियल एक्सरसाइज की मदद ले सकते हैं, जिन्हें नियमित रूप से करने पर चेहरे पर निखार आ सकता है. 

सरसों के तेल में मौजूद विटामिन-ई त्वचा में कसाव लाने में आपकी मदद कर सकता है. इसके लिए सरसों के तेल को हल्का गर्म करके नहाने से पहले पूरे शरीर पर लगाकर अच्छी तरह से मालिश करें. इसके बाद करीब आधे घंटे बाद नहा लें. 

 एवोकाडो ऑयल त्वचा में नमी बनाए रखने के साथ चेहरे पर कसाव भी लाता है. यह ऑयल विटामिन-ई, पोटैशियम और हेल्दी फैट से समृद्ध होता है.