Nov 28, 2023, 10:04 AM IST

 डार्क मोड पर मोबाइल चलाने के ये फायदे जान लें

Ritu Singh

मोबाइल के डार्क मोड के फायदे क्या आप जानते हैं. ये फीचर फोन में फ्री है लेकिन डार्क मोड का इस्तेमाल काफी कम लोग करते हैं. 

जिन लोगों को शिकायत रहती है कि उन्हें आजकल नींद कम आ रही है, साथ ही लोगों को चश्मा लगाना पड़ रहा है उनके लिए डार्क मोड फीचर बेस्ट है

आंखों का स्ट्रेस-डार्क मोड बैकग्राउंड में कैरेक्टर व्हाइट दिखते हैं. इससे आंखों पर कम जोर पड़ता है. साथ ही ये क्रॉन्ट्रॉस्ट को कम कर देता है, जिससे यूजर्स को फोन इस्तेमाल करते वक्त आंखों पर कम जोर पड़ता है. 

सोने के समय के लिए बेहतर है. सोने के समय के लिए डार्क मोड बेहतर विकल्प है क्योंकि ये नीली यानी ब्लू लाइट को कम कर देता है जो नींद न आने का कारण होती हैं.

एकाग्रता के लिए अच्छा है. डार्क मोड फोकस के लिए बेहतर साबित हुई है. डार्क मोड से स्क्रिन की झिलमिलाहट की उपस्थिति ख़त्म होती है, जिससे आपको ध्यान केंद्रित रहने में मदद मिलती है

डार्क मोड रीडिंग के लिए भी बेस्ट होता है इससे आप आसानी से कुछ भी लंबे समय तक पढ़ सकते हैं और आंखों पर स्ट्रेन नहीं पड़ता. यह स्पेसिफिक टाइप के कंटेंट अलग तरह से दिखते हैं.

डार्क मोड के ऑन करने पर फोन में बैटरी की कम खर्च होती है. दरअसल डार्क मोड में ब्लैक और डार्क कलर में इंडिविजुअल पिक्सल को ऑफ कर दिया जाता है, जिससे बैटरी की कम खपत होती है.

डार्क मोड स्क्रीन से निकलने वाली ब्लू लाइट को कम करता है. रात के वक्त डार्क मोड के साथ ही फोन इस्तेमाल करें.