Nov 12, 2024, 01:29 PM IST
ये 3 दिक्कतें बताती हैं आंतों में सूजन बढ़ रही
Ritu Singh
आंत हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. पेट का अच्छा स्वास्थ्य सीधे तौर पर पाचन प्रक्रिया के लिए जिम्मेदार होता है.
यह भोजन के पाचन, पोषक तत्वों के अवशोषण और मल के उत्सर्जन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
ऐसे में अगर आंत में कोई गड़बड़ी होती है तो इसका असर पूरी सेहत पर पड़ता है.
आंतों में सूजन होने पर मल के साथ खून आने की समस्या हो सकती है. इसके अलावा मल त्याग के दौरान भी मलाशय में दर्द महसूस हो सकता है.
बिना किसी स्पष्ट कारण के अचानक वजन कम होना भी इर्रिटेबल बाउल यानी आंत सिंड्रोम का संकेत हो सकता है.
आंत में सूजन होने पर पेट में दर्द और ऐंठन हो सकती है. यह दर्द अक्सर पेट के निचले हिस्से में होता है और समय के साथ खराब हो सकता है.
कुछ खाद्य पदार्थ खाने के बाद यह दर्द बढ़ सकता है. अगर आप लंबे समय से इस समस्या का सामना कर रहे हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें.
Next:
चैन की नींद के लिए फॉलो करें Sadhguru के बताए ये टिप्स
Click To More..