Mar 16, 2024, 11:53 AM IST

Sudha Murthy ने न्यू जनरेशन को दी ये खास सलाह, हर कपल को करनी चाहिए फॉलो

Aman Maheshwari

सुधा मूर्ति इंफोसिस के को फाउंडर नारायण मूर्ति की पत्नी हैं. वह प्रसिद्ध लेखिका और शिक्षिका भी है. सुधा मूर्ति अपने विचारों से लोगों को प्रेरित करती हैं.

हाल ही में उन्होंने न्यू जनरेशन के लोगों को खास सलाह दी हैं. सुधा मूर्ति की इस बात को सभी युवा कपल्स को फॉलो करनी चाहिए.

सुधा मूर्ति और नारायण मूर्ति ने अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने इंफोसिस की शुरुआत से लेकर शादी तक के बारे में बताया.

न्यू जनरेशन के लोगों को सुधा मूर्ति ने परफेक्ट लाइफ के लिए मंत्र बताया है. सभी पति-पत्नी को इस मंत्र को अपनाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि, पति को किचन के काम में अपनी पत्नि की मदद करनी चाहिए. ऐसा करने से पत्नी का बोझ कम होगा.

दोनों को एक-दूसरे की मदद करके बोझ कम करने की कोशिश करनी चाहिए. इससे रिश्ता मजबूत होगा और लाइफ आसान होगी.

सुधा मूर्ति ने कहा कि, दोनों को कभी भी एक साथ लड़ाई नहीं करनी चाहिए. जब एक नाराज हो तो दूसरे को चुप हो जाना चाहिए.

अगर एक के अपसेट होने पर दूसरा कूल रहेगा को झगड़ा नहीं बढ़ेगा. दोनों एक साथ एक-दूसरे से नाराज होंगे तो झगड़ा बढ़ जाएगा.

जब सुधा मूर्ति नाराज होती है तो नारायण मूर्ति चुप हो जाते हैं और जब वह नाराज होते हैं तो सुधा मूर्ति चुप रहती हैं.