Sep 6, 2023, 03:38 PM IST

क्या होती है आटे वाली बियर, सेहत को कितना करती है नुकसान

Aman Maheshwari

आटे वाली बियर में आधे से ज्यादा गेंहू होता है. किसी भी बियर से यह ज्यादा होता है.

इस बियर में एल्कोहल की मात्रा कम होती है. यह और बियर से कम कड़वी भी होती है.

आटे की बियर को बनाने के लिए मक्का, जौ, चावल और कई चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. 

बियर पीना सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है. हालांकि थोड़ी मात्रा में बियर पीने से कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं. लेकिन इसे सही मात्रा में लेना चाहिए.

यह बियर बाकि बियरों से हल्की होती है. इसमें एल्कोहल की मात्रा भी कम होती है.

ज्यादा बियर पीने से हाई ब्लड प्रेशर और किडनी की बीमारियों हो सकती है. ऐसे में इसे पीने से बचना चाहिए. 

भारत में भी आटे की बियर के कई सारे ब्रांड है. इंडिया में सिम्बा विट, बीरा व्हाइट, व्हाइट राइनो और हूपर कई सारे बियर के ब्रांड हैं.

इन सभी में से बीरा व्हाइट बियर सबसे ज्यादा अच्छी मानी जाती है. यह गेहूं, जौ, हॉप्स और धनिया से बनी होती है.