May 16, 2024, 08:13 AM IST

गर्मियों में चेहरे पर लगाएं बेसन के ये Face Pack, बरकरार रहेगी खूबसूरती

Aman Maheshwari

गर्मियों में धूप से चेहरे का बुरा हाल हो जाता है. ऐसे में चेहरा काला पड़ने लगता है. इससे स्किन को बचाने के लिए गर्मियों में अधिक देखभाल की जरूरत होती है.

आप धूप और पसीने से त्वचा को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स की जगह इन घरेलू फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

बेसन और गुलाब जल को मिक्स करके पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा की अच्छे से सफाई होती है. स्किन केयर के लिए यह एक अच्छा फेस पैक है.

दही के साथ बेसन को मिक्स करके भी आप चेहरे पर लगा सकते हैं. इसे लगाने से चेहरे पर ग्लो आता है.

स्किन के लिए एलोवेरा जेल बहुत ही अच्छा होता है. आप चाहे तो बेसन के साथ एलोवेरा जेल मिक्स करके लगा सकते हैं. इससे चेहरे की डीप क्लेंजिंग होती है.

बेसन और शहद बराबर मात्रा में मिलाकर आप फेस पैक तैयार कर सकते हैं. इसे चेहरे पर लगाने से चेहरे पर निखार आता है.

इन फेस पैक को लगाने से चेहरे से दाग-धब्बे कम होते हैं और चेहरे पर ग्लो भी आता है. आप हफ्ते में 1-2 बार इसे लगा सकते हैं.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.