गौहर जान तवायफ होने के साथ ही एक सुपरस्टार सिंगर भी थीं. बड़े-बड़े राजा-महाराजा गौहर जान की आवाज के दीवाने थे.
वह अपने जमाने की सबसे महंगी और करोड़पती तवायफ थीं. साल 1910 में उनकी नेटवर्थ करीब एक करोड़ रुपए थी.
ऐसा कहा जाता है कि, वह एक बार जो गहनें पहन लेती थीं दोबारा से उन्हें कभी नहीं पहनती थीं. उस जमाने में उनकी फीस भी काफी महंगी थी.
गौहर जान 20 वीं सदी की शुरुआत में एक गाने के लिए 3 हजार रुपये लेती थीं. यह उस जमाने में काफी महंगी फीस थी.
गौहर जान ने करीब 600 गाने रिकॉर्ड किए थे. वह हर गाने की रिकॉर्डिंग के समय पर नए कपड़े पहना करती थीं. उन्हें महफिलों में जाने के लिए भी स्पेशल ट्रीट किया जाता था.
गौहर जान को किसी भी महफिल में जाने के लिए अलग से प्राइवेट ट्रेन बुक कराई जाती थी. वह प्राइवेट ट्रेन से मुजरे के लिए जाया करती थीं.
महात्मा गांधी ने स्वराज आंदोलन के लिए गौहर जान की मदद मांगी थी. उन्होंने महात्मा गांधी को 12,000 रुपये का योगदान दिया.