Jun 29, 2024, 02:25 PM IST

मकबरे में मिली दुनिया की सबसे ओल्डेस्ट वाइन, 2 हजार साल है पुरानी

Ritu Singh

साल 2019 में दुनिया की सबसे पुरानी वाइन मिली वह भी एक मकबरे में दबी हुई.

जर्नल ऑफ आर्कियोलॉजिकल साइंस के अनुसार, पुरातत्वविदों को 2019 में सेविले के एक शहर कार्मोना में ये वाइन मिली है.

ये जगह अब स्पेन कही जाती है. ये वाइन करीब  2,000 साल पुराने मकबरे में एक डिजाइनर बोतल में थी.

असल में ये वाइन वहां पर दफनाए गए एक मृत रोमन की आखिरी ड्रिंक के तौर पर रखी गई थी.

अध्ययन में कहा गया है कि ये वाइन पहले सफेद थी क्योंकि इसमें सिरिंजिक एसिड की कमी थी, लेकिन समय के साथ ये लाल हो गई.

मकबरे के पास ही एक बड़ा लीड कंटेनर भी मिला और उसमें सील किया हुआ जार था. इस जार के अंदर जो तरल पदार्थ मिला वह प्राचीन वाइन था.

बता दें कि यह मकबरा अपने आप में एक म्यूजियम जैसा है. यहां पर कई दुर्लभ वस्तुएं मिली हैं.