Oct 27, 2024, 02:00 PM IST

शराब पीने वालों में कॉमन होती हैं ये 5 आदतें

Sumit Tiwari

आपने शराब पीकर कई लोगों को उपद्रव करते हुए देखा होगा. 

अक्सर शराब पीने के बाद लोग नशे की हालत में अपना शारीरिक कंट्रोल खो देते है. 

कई बार तो शराब के ओवरडोज के कारण लोगों का दिमाग काम करना भी बंद कर देता है.

लेकिन क्या आप जातने हैं कि शराब पीने वालों में कौन-पांच आदतें कॉमन होती हैं.

जो लोग रोज शराब का सेवन करते हैं उनको शराब की लत लग जाती है. 

जो लोग ज्यादा शराब पीते है वह अधिक नशे में आने के बाद अपना नियंत्रण खो देते हैं. 

शराब पीने वाले लोग फलों और सब्जियों का सेवन कम कर देते हैं. 

इतना ही नहीं ये लोग अक्सर खाना खाना भी कम कर देते या छोड़ देते हैं.