Nov 20, 2024, 12:15 PM IST

अपने पिता से बच्चों में जरूर आती हैं ये 5 आदतें

Nitin Sharma

बच्चों का पिता से खास जुड़ाव होता है. ऐसे में लाजमी है कि बच्चे पिता से सिखते हैं. 

पिता की कुछ आदतें बच्चों में जरूर आती हैं. 

यह आदतें बच्चे के स्वभाव से लेकर व्यक्तित्व और व्यवहार में अहम भूमिका निभाती हैं. 

ऐसे में ज्यादातर बच्चों में पिता की इन 5 आदतों को जरूर देखा जाता है. 

अगर पिता का स्वभाव शांत होता है तो बच्चा भी शांत स्वभाव का हो सकता है. 

अगर पिता किसी कला, व्यापार या अन्य दूसरी चीज में रुचि रखता है तो बच्चा भी उन चीजों में ज्यादा रुचि लेता है.

पिता के फैसले लेने की आदत भी बच्चों में आती है. 

इसका प्रभाव बच्चे का माता पिता के ज्यादा संपर्क में रहने से होता है.