Nov 20, 2024, 02:40 PM IST

पढ़ाई में ये 6 आदतें आपको अपने दोस्तों से कर देंगी आगे

Akanchha Singh

हर छात्र के मन में पढ़ाई को लेकर एक ही समस्या होती है.

वो है पढ़ाई में मन न लगना या अपने दोस्त से आगे निकलना.

आज हम आपको उन आदतों के बारे में बताएंगे जो बच्चों को दोस्तों से पढ़ाई में आगे निकलने में काफी मदद करेंगी.

पढ़ने से पहले हर विषय में बराबर के ध्यान देने के लिए टाइम का मैनेजमेंट जरूर करें.

खुद की पढ़ी हुई विषयों के कॉन्सेप्ट को दूसरों कतो भी सिखाएं, जिससे आपकी समझ मजबूत हो सके.

एक बार पढ़ने के बाद भी रिवीजन के लिए समय-समय पर टॉपिक्स को देखते रहें. दोहराव बहुत जरूरी है.

जानकारी को व्यवस्थित ढंग से करने के लिए और विचारों को जोड़ने के लिए माइंड मैप का इस्तेमाल करें.

पढ़ाई को सही ढंग से रखने के लिए और मानसिक स्पष्टता बनाए रखने के लिए सही नींद, पोषण और व्यायाम नियमित रूप से करें.

स्टडी स्पेस अच्छा जगह को चुने. शोर और डिस्ट्रैक्शन से पूरी तरह से दूरी बनाकर रखें.