Nov 21, 2024, 06:48 PM IST

सर्दी की सुस्ती को कहें अलविदा, आजमाएं ये 5 टिप्स

Aditya Katariya

सर्दियों का मौसम आते ही हम सभी थोड़ा सुस्त और आलसी महसूस करते हैं. कम धूप, ठंडी हवा और कम गतिविधियां हमारी ऊर्जा को कम कर देती हैं.

लेकिन चिंता न करें, इन 5 टिप्स को अपनाकर आप आसानी से सर्दियों की सुस्ती पर काबू पा सकते हैं.

हर रोज थोड़ी देर धूप में बैठें. इससे विटामिन डी मिलेगा जो आपके मूड को बेहतर बनाएगा। धूप में बैठने से मेलाटोनिन का स्तर कम हो जाता है जो नींद लाने वाला हार्मोन है.

हल्का व्यायाम या योग करें. इससे आपका शरीर एक्टिव रहेगा और आपको अच्छी नींद भी आएगी. 

सर्दियों में हमें प्यास कम लगती है, लेकिन पानी पीना भी उतना ही जरूरी है. पानी पीने से शरीर हाइड्रेट रहता है और एनर्जी लेवल बना रहता है. 

हर दिन कम से कम 8 घंटे की नींद लेना बहुत जरूरी है. नींद की कमी से काम करने की क्षमता कम हो जाती है.

सर्दियों में गर्म और पौष्टिक खाना खाएं. अपने खाने में ताजे फल और सब्जियां शामिल करें.  हेल्दी और पौष्टिक डाइट लेने से शरीर को भरपूर ऊर्जा मिलती है. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.