Aug 11, 2024, 12:02 AM IST
तवायफों के कोठे पर होते थे रोंगटे खड़े करने वाले ये घिनौने काम
Smita Mugdha
तवायफों के कोठों पर संगीत, कला और हुस्न के कद्रदान पहुंचते थे और अपनी शामें बिताते थें.
इन कोठों पर कथक, मुजरा, शास्त्रीय संगीत समेत तमाम कलाओं का प्रदर्शन होता था.
कला-संस्कृति और अदब की दुनिया से अलग कुछ तवायफों के कोठे पर कुछ भयानक काम भी होते थे.
तवायफों के कोठे पर होने वाले अपराधों में सबसे आम था असुरक्षित ढंग से गर्भपात किया जाना.
कई बार कुछ तवायफें मां भी बन जाती थीं और अक्सर उन बच्चों को समृद्ध परिवारों में बेच दिया जाता था.
बच्चों को बेचने की ही तरह तवायफों के कोठे पर कम उम्र की लड़कियों को खरीदने का काम भी होता था.
कोठे पर रहने वाली कुछ लड़कियों की हालत दयनीय होती थी और वह अमीर तवायफों की दासी बन जीवन बिताती थीं.
इसी तरह से कोठे पर रहने वाली कई लड़कियां तवायफ नहीं बनना चाहती होती थीं तो भी उन्हें इस पेशे में जबरन धकेला जाता था.
इसी तरह से कोठे पर रहने वाली सभी तवायफों की जिंदगी खुशहाल और शानो-शौकत भरी नहीं होती थी.
Next:
आजकल कहां गायब हैं टीना डाबी
Click To More..