Aug 7, 2024, 09:14 PM IST
आजकल कहां गायब हैं टीना डाबी
Kuldeep Panwar
जोरदार फैन फॉलोइंग वाले देश के कुछ चुनिंदा IAS अफसरों में IAS Tina Dabi भी शामिल हैं, जिनके सोशल मीडिया पर करीब 20 लाख फैन हैं.
सोशल मीडिया पर टीना डाबी लगातार एक्टिव रहती हैं. वे अपने अपडेट्स फैंस के साथ लगातार शेयर करती हैं. ये फैंस भी उनके बारे में चिंतित हैं.
राजस्थान कैडर की IAS टीना डाबी कुछ समय से सोशल मीडिया से दूर हैं. वे सितंबर, 2023 में बेटे के जन्म देने के बाद से कम ही दिखी हैं.
टीना डाबी मेटरनिटी लीव खत्म कर मई में वापस लौटी थीं. हाल ही में जैसलमेर की पूर्व जिलाधिकारी को प्रमोशन देकर कमिश्नर बनाया गया है.
राजस्थान सरकार ने टीना डाबी को रोजगार गारंटी योजना (EGS) की कमिश्नर बनाया है यानी उनके दबंग कामकाज का जलवा फिर दिखेगा.
साल 2015 में UPSC Exam की टॉपर रहीं टीना डाबी मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं. उनका जन्म भोपाल में 9 नवंबर 1993 को हुआ था.
दिल्ली के जीसस एंड मैरी स्कूल से पढ़ीं टीना डाबी के 12वीं कक्षा में 93% मार्क्स थे, जिसमें हिस्ट्री व पॉलिटिकल साइंस में 100 में से 100 नंबर थे.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएट टीना ने यूपीएससी एग्जाम 52.49% मार्क्स के साथ टॉप किया था. उन्हें 2025 में से 1063 नंबर मिले थे.
टीना डाबी की दो शादियां हो चुकी हैं. उनकी पहली शादी जम्मू-कश्मीर कैडर के IAS अफसर अतहर आमिर से हुई थीं. बाद में तलाक हो गया था.
साल 2022 में टीना डाबी ने दूसरी शादी की थी. उनके दूसरे पति राजस्थान कैडर के ही IAS अफसर प्रदीप गवांडे हैं, जो महाराष्ट्र निवासी हैं.
टीना डाबी की बहन Riya Dabi भी उनकी तरह UPSC क्रैक कर चुकी हैं. 2021 बैच की IAS अफसर रिया भी राजस्थान कैडर में ही तैनात हैं.
Next:
कितना आता है अंबानी के घर का बिजली बिल
Click To More..