Nov 5, 2024, 01:35 PM IST

बच्चे को 10 साल का होने तक जरूर सिखा दें ये आदतें

Akanchha Singh

आजकल माता-पिता को सबसे ज्यादा चिन्ता इस बात कि होती है कि अपने छोटे बच्चे को वह क्या सिखाएं.

वहां 8 से 10 साल के बच्चों को कुछ बातें जरूर सिखा देनी चाहिए इससे उनको कई जगह पर आसानी होती है.

हर पैरेंट्स को अपने 8 से 10 साल तक के बच्चे को घर का एड्रेस और माता-पिता का नाम जरूर सिखा देना चाहिए.

वैसे तो छोटे बच्चों को घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं ही पड़ती है.

लेकिन फिर भी छोटे बच्चों को ये जरूर पता होना चाहिए की घर कैसे पहुंचा जाए.

हर माता पिता को अपने बच्चे के दिमाग में छोटे से ही पैसे की बचत के बारे में जरूर बताना चाहिए

अगर बच्चा 10 साल को हो चुका है या होने वाला है तो उसे अपने कपड़े कैसे रखने हैं ये जरूर सिखाएं.

इतना ही नहीं 10 साल तक के बच्चे को अपना सामान कैसे केयर करना है ये जरूर सिखाएं.

10 साल के बच्चे को उनके खुद काम करना धीरे-धारे जरूर सिखाएं.

जब बच्चों की उम्र बढ़ती है तो उनको सही आदतों को बताना बच्चों के लिए सही होता है.