Nov 14, 2024, 02:39 PM IST

इन आदतों से खौफ खाते हैं आपके शरीर के अंग

Akanchha Singh

बॉडी के सारे अंग अलग-अलग काम करते हैं.

लेकिन जब यही काम सही समय पर नहीं हो पाते हैं को कई तरह कि दिक्कत होने लगती है.

कई बार देखा गया है कि हमारे असामान्य हरकतों के कारण हमारे शरीर के अंग डरने लगते हैं.

कई बार देखा गया है कि हमारे असामान्य हरकतों के कारण हमारे शरीर के अंग डरने लगते हैं.

हमारी किडनी उस समय डरती है जब हम पानी नहीं पीते हैं. 

पित्ताशय उस समय डरता है जब हम समय पर सो नहीं पाते और सुबह जल्दी उठ नहीं पाते हैं.

वहीं जब आप ठंडा या बासी खाने का सेवन करते हैं तो आपकी छोटी आंत डरती है और बड़ी आंत को मसालेदार खाने से परेशानी होती है. 

इतना ही नहीं धूम्रपान करने से हमारे फेफड़े डरते हैं. 

ज्यादा कोलेस्ट्रॉल वाली चीजों के सेवन से हमारा दिल काफी परेशान होता है.

हमारी आंखों पर तब असर पड़ता है जब हम अंधेरे में मोबाइल या कंप्यूटर चलाते हैं.