Nov 14, 2024, 01:37 PM IST

इन 5 जानवरों को नहीं लगती ठंड

Akanchha Singh

मौसम में बदलाव होने लगा और ठंड ने दस्तक दे दी है.

अक्सर लोग सोचते हैं कि ठंड सबसे ज्यादा जानवरों को लगती होगा, क्योंकि उन्हें खुले आसमान के नीचे रहना पड़ता है.

लेकिन आज जानते हैं कि ऐसे कौन से जानवर हैं, जिनको ठंड नहीं लगती है

ग्रेट ग्रे उल्लू को बर्फ में भी ठंड का पता नहीं चल पाता है.

मस्कॉक्सन नाम के एक भेड़ है जिसे बिल्कुल ठंड नहीं लगती है. वह उन से भी ज्यादा गर्म होता है.

ध्रुवीय भालू को भी ठंड नहीं लगती है. यह अपनी त्वचा के 4 इंच नीचे तक चर्बी की परत बना लेता है

इतनी मोटी तरबी के कारण ही उसे बिल्कुल ठंड नहीं लगती है. 

मीरकैट्स ठंड से बचने के लिए एक प्राकृतिक तरीका अपनाता है.

मीरकैट्स ठंड से बचने के लिए एक प्राकृतिक तरीका अपनाता है.

टाइगर्स भी को भी ठंड नहीं लगती है.