May 24, 2024, 01:52 PM IST

सोते समय पैरों में होने वाली ये दिक्कतें नसों के गंदे कोलेस्ट्रॉल से जाम होने का संकेत है

Ritu Singh

अगर आपके पैरों में कुछ तकलीफें बढ़ रही हैं और लंबे समय से कायम है तो संभवत: ये गंदे कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने का संकते है.

आज आपको उन पैरों में नजर आने वाले उन संकेतों के बारे में बताएंगे जो नसों में गंदे वसा के जमने से होते हैं.

ये वसा नसों को ब्लॉक कर ब्लड सर्कुलेशन रोकने लगती हैं. जिसका सबसे पहले असर पैरों पर दिखता है.

अगर आपके पैर में सोते समय ही दर्द होता है तो ये संकेत कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का है.

पैर के तलवे सोते समय बहुत ज्यादा ठंडे महसूस हो रहे तो ये भी कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का संकते है. 

अगर पैर में सोते समय सुन्नाहट या झुनझुनाहट बढ़ती है तो ये कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने का लक्षण है.

साथ ही अगर पैरों में बैठते या सोते समय सूजन दिख रही तो बिना देरी कोलेस्ट्रॉल चेक करा लें

ये सभी संकेत गंदे कोलेस्ट्रॉल से नसों के भरने का इशारा है.