Nov 5, 2024, 01:54 PM IST
इस साड़ी को कहते हैं राजघराने की साड़ी, सिर्फ रानियों के लिए होती थी तैयार
Smita Mugdha
भारतीय महिलाओं की पहचान के साथ साड़ी भी है, जो देश क लगभग हर इलाके में पहनी जाती है.
बंगाल से लेकर तमिलनाडु और केरल से लेकर पंजाब तक में साड़ी पहनने का रिवाज है.
साड़ी भारत में हर आय वर्ग की महिलाओं के बीच लोकप्रिय है. शाही घराने से लेकर आम तबके की औरतें भी इसे पहनती हैं.
कुछ साड़ियां बेशकीमती होती हैं और इन्हें बनाने में सोने-चांदी के तारों का इस्तेमाल किया जाता है.
चंदेरी साड़ी ऐसी ही है जिसे खास रानियों के लिए सोने के तार और कशीदेकारी से बनाया जाता था.
राजघराने की शाही महिलाएं सोने के तारों और बेशकीमती नगीनों से बनी ये साड़ियां पहनती थीं.
देश के मशहूर राजघरानों की महिलाओं के लिए खास मौकों पर पहनने के लिए सोने के तारों से बनी चंदेरी साड़ी तैयार की जाती थी.
इस साड़ी को राजघराने के खास कारीगर तैयार करते थे और यह आम लोगों के लिए उपलब्ध नहीं होती थी.
एक-एक चंदेरी साड़ी को बनाने में कारीगरों को कई महीने लग जाते थे और ये देखने में बेहद नायाब होती थीं.
Next:
महाभारत युद्ध की वजह बनी थी इस सुंदर महिला की साड़ी
Click To More..