Sep 24, 2024, 04:41 PM IST

इस साड़ी को कहते हैं साड़ियों की रानी, जानें इसकी खासियत

Smita Mugdha

भारत के पारंपरिक परिधानों में शामिल साड़ी आज दुनिया भर में अपनी अलग पहचान के लिए भी चर्चित है. 

भारत में साड़ियों की 100 से भी ज्यादा फैब्रिक प्रचलित हैं और इनकी अपनी अलग-अलग खासियत होती है.

बनारसी, सूती, तसर, भागलपुरी सिल्क, साउथ इंडियन, शिफॉन समेत कई तरह की साड़ियां खासी लोकप्रिय हैं. 

क्या आप जानते हैं कि इन सबकी अपनी खासियत है, लेकिन साड़ियों में भी एक खास किस्म को 'क्वीन ऑफ साड़ी' कहा जाता है. 

कांजीवरम साड़ियों को सभी साड़ियों की रानी कहा जाता है जो अपनी बनावट, चमक और खूबसूरती के लिए चर्चित हैं.

कांजीवरम साड़ियों को बनाने के लिए भारी कांचीपुरम सिल्क का इस्तेमाल होता है. 

इनमें रेशम के धागों के साथ सोने और चांदी के तार भी मिलाए जाते हैं और ये काफी महंगी होती हैं.

कांजीवरम साड़ियों की पहचान के लिए, इनके धागे को जलाकर देखा जाता है. 

असली कांजीवरम साड़ियों के धागे जलाने पर राख का एक गोला बनता है और उससे जले हुए बालों या चमड़े की गंध आती है.