Jun 4, 2024, 11:20 AM IST

भीषण गर्मी में बिना AC भी ठंडा रहेगा घर, आजमाएं ये 5 आसान टिप्स

Aman Maheshwari

राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी के कारण लोगों की जान भी जा रही हैं.

ऐसे में गर्मी से राहत के लिए AC और कूलर ही लोगों का सहारा हैं. लेकिन सभी घरों में AC मौजूद नहीं है. लाइट की कटौती के चलते भी हर समय इसे चालू नहीं रख सकते हैं.

गर्मी के मौसम में बिना एसी-कूलर के घर को ठंडा रखना है तो आपको कई बातों का ध्यान रखना होगा. बड़े-बड़े घरों में वेंटिलेशन की सुविधा नहीं होती है.

ऐसे में आप शाम और सुबह के समय धूप न होने पर घर की खिड़कियों को खुला रख सकते हैं. इससे घर में ठंडक बनी रहेगी और हवा भी आएगी.

ठंडी और ताजा हवा के लिए घर में छोटे-छोटे पौधे रख सकते हैं. यह हवा को साफ करने का काम भी करते हैं. इससे घर की खूबसूरती भी बढ़ती है.

टेबल फैन को चलाकर इसके सामने किसी बर्तन में बर्फ के टूकड़े रख दें. ऐसा करने से कमरा एसी की तरह की ठंडा हो जाएगा. इस नुस्खे को आजमा सकते हैं.

घर का सीलिंग फैन ऑन रखें और ऐसी लाइट्स का इस्तेमाल करें जो घर का तापमान न बढ़ाएं. दिन के समय धूप रोकने के लिए पर्दे लगा सकते हैं.