Nov 3, 2024, 12:56 PM IST

ये है मैट लिपस्टिक छुटाने का इंस्टेंट तरीका

Anamika Mishra

आजकल महिलाएं मैट लिपस्टिक लगाना पसंद करती हैं, जो खाना खाने के बाद भी नहीं छूटती है. 

मैट लिपस्टिक आपके लुक को एन्हांस करती है साथ ही आसानी से नहीं छूटती है. 

लेकिन लोग मैट लिपस्टिक को छुटाने के लिए महंगे क्लींजर खरीदते हैं. 

मैट लिपस्टिक छुटाने के लिए आप पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए पेट्रोलियम जेली होठों पर लगाएं और रुई से साफ कर लें. 

इसके लिए आप बादाम का तेल भी होठों पर लगा सकते हैं और उससे साफ कर सकते हैं. 

आप लिप स्क्रब की मदद से भी मैट लिपस्टिक आसानी से छुटा सकते हैं.

आप नारियल तेल का इस्तेमाल करके भी मैट लिपस्टिक को छुटा सकते हैं.

इसके अलावा आप किसी कॉटन के कपड़े को हल्के गर्म पानी से गीला करें और धीरे धीरे होठों से लिपस्टिक को साफ करें. 

लिपस्टिक लगाने से पहले हमेशा लिप बाम लगाएं. ऐसे में आपके होंठ नहीं फटेंगे. 

आप अच्छी क्वालिटी की मैट प्लास्टिक का इस्तेमाल करें, इससे आपके होठों कोई नुकसान नहीं होगा.