Sep 3, 2024, 10:57 PM IST

इन 7 देशों में सबसे ज्यादा बीयर पीते हैं लोग

Rahish Khan

दुनिया में बीयर पीने का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस वजह से इसकी खपत भी बढ़ रही है.

आज हम आपको उन देशों के बारे में बताएंगे, जहां लोग सबसे ज्यादा बीयर (Beer) पीते हैं.

बीयर पीने के मामले में टॉप-10 देशों में नौ यूरोप से हैं. इसमें नामीबिया गैर-यूरोपीय देश है.

अफ्रीका के इस देश में हर साल एक व्यक्ति 95.5 लीटर बीयर पी जाता है.

World of Statistics के मुताबिक, बीयर पीने के मामले में पहले नंबर पर चेक गणराज्य है.

चेक गणराज्य में एक व्यक्ति प्रतिवर्ष 140 लीटर बीयर पी जाता है. इसके बाद ऑस्ट्रिया का नंबर आता है. 

Austria का आदमी सालभर में 107.8 लीटर गटक जाता है. तीसरे नंबर पर रोमानिया है.

इस देश में बीयर की प्रति व्यक्ति सालाना खपत 100.3 लीटर है. इसके अलावा जर्मनी 99 लीटर, पोलैंड 97.7 लीटर है.