Sep 3, 2024, 10:15 AM IST

वो भारतीय क्रिकेटर जो पाकिस्तान टीम का बना कप्तान

Mohd Sabir

ऐसे कई भारतीय क्रिकेटर्स हैं, जिन्होंने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लिए भी क्रिकेट खेला हुआ है. 

लेकिन आज आपको एक ऐसे भारतीय क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट लिए है और फिर पाकिस्तान टीम का कप्तान भी बन गया. 

भारतीय क्रिकेटर आसिफ इकबाल रिजवी ने भारत के लिए रणजी ट्रॉफी खेला हुआ है और साउथ जोन की ओर से खेलते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट लिए थे. 

आसिफ इकबाल भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान गुलाम अहमद के भांजे हैं. 

आसिफ ने बतौर गेंदबाज अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन बाद वो बल्लेबाज बन गए थे. 

आसिफ ने साल 1964 में पाकिस्तान टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था. 

आसिफ ने साल 1967 में अपना पहला टेस्ट शतक भी जमाया था. उसके बाद वो एक अच्छे ऑलराउंडर भी बन गए थे. 

उसके बाद आसिफ ने साल 1975 और 1979 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की कप्तानी भी की हुई है.