Nov 18, 2024, 08:25 PM IST
हर इंसान के अंदर कुछ न कुछ बुरी और कुछ अच्छी आदतें होती हैं. ऐसी ही कुछ आदतें हैं जो पार्टनर में हो तो आपकी पूरी जिंदगी बर्बाद हो सकती है.
हम बात कर रहे हैं टॉक्सिक पार्टनर की कुछ कॉमन आदतों के बारे में, जिनके बारे में आपको जान लेना चाहिए. आइए जानें इन आदतों के बारे में...
आपका पार्टनर बहुत ज्यादा कंट्रोलिंग है या आपको कोई भी काम करने से पहले उसकी परमिशन लेने की पड़ती है, तो यह टॉक्सिक पार्टनर की निशानी है.
बेवजह शक करने की आदत टॉक्सिक पार्टनर की निशानी है और यह आदत दीमक की तरह आपके रिश्ते को अंदर से खोखला और बेजान बना सकती है.
पार्टनर अगर आपकी सफलता में खुश होने की जगह आपसे जल रहा है, तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए और आपको ऐसे इंसान से दूरी बना लेनी चाहिए.
आपका पार्टनर अगर छोटी-छोटी बातों पर भी अपना आपा खो बैठता है और ऐसी बातें कह जाता है जो आपको दुख पहुंचाती हैं तो इसे नजरअंदाज न करें.
इसके अलावा टॉक्सिक बीहेवियर वाले लोगों में हमेशा खुद को विक्टिम शो करने की आदत होती है, जैसे उनके साथ बहुत गलत हुआ है. इसपर भी ध्यान दें.
अगर आप टॉक्सिक रिश्ते में है तो इसे झेलते न रहें बल्कि जल्द से जल्द बाहर निकल जाएं, इसके लिए कोई बहाना न दें बल्कि जो भी बात हो उसे साफ साफ कहें.