Sep 8, 2024, 11:58 AM IST
किन्नर से मिल गई ये चीज तो चमक उठेगी किस्मत
Kuldeep Panwar
भारत में शादी-ब्याह हों या कोई और खुशी, आपको घर-घर आने वाले किन्नर तो याद ही होंगे. किन्नरों का जुड़ाव भगवान से माना जाता है.
तीज-त्योहार या विवाह-प्रसव, हर अवसर को त्योहार की तरह मनाते किन्नरों को नेकी मांगते देखा होगा. किन्नरों को दान देने से बुध ग्रह शांत होता है.
मान्यता है कि किन्नरों को कभी भी पुराने कपड़े, झाड़ू और प्लास्टिक की वस्तुएं दान नहीं करनी चाहिए. यह शुभ नहीं माना जाता है.
किन्नर तो घर-घर भिक्षा मांगते हुए घूमते रहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनसे उल्टा भीख में कुछ मांग लेने से भी किस्मत चमक सकती है.
दरअसल, किन्नरों पर ईश्वर की विशेष कृपा मानी गई है. किन्नर का पैर छूकर आशीर्वाद मिलना रातोंरात किस्मत चमकाने वाला काम माना जाता है.
किन्नरों को अनाज, कपड़े और पैसे का दान देना शुभ माना जाता है. किन्नरों को दान देने पर बदले में उनसे एक खास भीख लेना भी शुभ माना गया है.
ज्योतिष उपायों के मुताबिक, यदि कोई किन्नर आपको सिक्का दान में देता है तो उसे बेहद शुभ मानते हैं. इससे आप लकी चार्म बन जाते हैं.
मान्यता है कि किन्नरों से मिले सिक्के को तिजोरी में रखने से व्यक्ति को धन-धन्य की कोई कमी नहीं रहती है. इससे व्यक्ति की आर्थिक स्थिति सुधर जाती है.
मान्यता है बुधवार के दिन किन्नर दिखने पर कुछ न कुछ दान जरूर करना चाहिए. साथ ही बदले में उनसे 1,2 या 5 रुपये का सिक्का मांग लेना चाहिए.
यदि किन्नर आपके मांगने पर आपको कोई भी सिक्का वापस करता है तो उसे अपनी तिजोरी या धन-धान्य रखने वाली जगह पर रख दें.
किन्नर के सिक्का वापस लौटाने का मतलब है कि आपका भाग्य बदलने वाला है और आपकी किस्मत खोलने का ताला खुलने जा रहा है.
किन्नरों को कभी भी नाराज नहीं करना चाहिए. यदि कोई किन्नर आपको श्राप देता है तो यह बद्दुआ आपका पूरा सिस्टम बिगाड़ देती है.
किन्नरों का अपमान करने से भी बचना जरूरी है. शास्त्रों के अनुसार किन्नर का अपमान करने वाला अगले जन्म में खुद किन्नर बनता है.
DISCLAIMER: यह पूरी जानकारी सामाजिक मान्यताओं व दावों पर आधारित है. इसकी सत्यता की पुष्टि DNA Hindi नहीं करता है.
Next:
कुत्ते को गाजर-मूली की तरह खाते हैं यहां के लोग
Click To More..