Jul 1, 2024, 07:21 PM IST

ये है सच्चे दोस्त की पहचान, कभी नहीं खाएंगे धोखा

Rahish Khan

दोस्त वही जो हर दुख-सुख में आपके साथ खड़ा रहे, जिससे आप जिंदगी की हर बात बेझिझक शेयर कर सकें.

लेकिन आजकल की दोस्ती रियल कम Fake ज्यादा होती है, जो सिर्फ अपने फायदे की लिए की जाती है. 

आज हम आपको ऐसी चाणाक्य नीति के टिप्स बता रहे हैं, जिनसे आप सही और गलत दोस्त की पहचान कर सकते हैं.

चाणक्य नीति में मित्र को लेकर विस्तार से वर्णन किया गया है. जिसमें बताया गया कि दोस्त की किन चीजों पर गौर करना चाहिए.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, अगर आपका दोस्त संकट में आपके साथ खड़ा है तो वह आपका सच्चा मित्र है.

अगर आप बीमार पड़ गए या किसी से झगड़ा हो गया और वह आपके साथ साया कि तरह खड़ा है तो मित्र सच्चा माना जा सकता है.

मिठी बात करने वाले चापलूस होते हैं, लेकिन जो सत्य से रूबरू कराए, आपकी गलती गिनाए और कड़वी बातें बोले वही असली दोस्त होता है.

चाणक्य ने इसलिए एक कहावत कही कि मिठाइयों में अक्सर कीड़े पड़ जाते हैं, लेकिन इतिहास गवाह है कि नमक में कभी कीड़े नहीं पड़ते.

कठिन समय में सच्चे दोस्त की परीक्षा होती है.अगर कोई दिखावे के लिए सच्ची दोस्ती का ढोंक करे या स्वार्थ के लिए मित्रता करे तो उससे कोसों दूर रहना चाहिए.

दोस्त बनाने से पहले उसके व्यवहार, चरित्र और विचारों को जान लेना चाहिए. वह दूसरों के बारे में क्या सोचता है उससे उसके स्वभाव के बारे में पता लग जाएगा.

Disclaimer: यहां सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. dnaindia.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.