Oct 13, 2024, 02:12 PM IST

  सुपरवुमन में होती हैं ये 3 खूबियां 

Ritu Singh

चाणक्य ने अपनी नीति में महा स्त्रियों के गुणों का उल्लेख किया है.

जिस महिला में ये 3 गुण होते हैं उसे सुपरवुमन कहा जाता है. आइए जानते हैं उन 3 महिलाओं की खूबियों के बारे में.

आचार्य चाणक्य के अनुसार जिस स्त्री या स्त्री में दया और विनम्रता का गुण होता है वह अन्य स्त्रियों से श्रेष्ठ होती है.

जो स्त्री धर्म और धार्मिक विचारों को अधिक महत्व देती है वह अपने परिवार का सही ढंग से नेतृत्व करती है. 

यानी  जो स्त्री धर्म को बहुत अधिक महत्व देती है, वह संसार और अपने परिवार का सौभाग्य तय करती है.

एक और मूल्यवान गुण जो एक महिला में होना चाहिए वह यह है कि उसे जितना संभव हो उतना पैसा बचाने की आदत सीखनी चाहिए.

क्योंकि हमारे जीवन में पैसों की समस्या कब आ जाए इसका हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते. ऐसे में महिलाओं द्वारा बचाए गए पैसे काम आते हैं.

इसलिए, एक महिला को मुसीबत के समय में मदद के लिए कुछ पैसे बचाने चाहिए.

ये तीन गुण एक महिला को जन्म से ही प्राप्त होते हैं. 

और चाणक्य ने कहा था कि ये 3 गुण बहुत ही कम महिलाओं में होते हैं और जिसमें हैं वो सच में सुपर वूमन है.