Jul 18, 2024, 05:46 AM IST
ये 6 दिक्कतें बताती हैं कोलेस्ट्रॉल बढ़ गया है
Ritu Singh
क्या आपको पता है कि कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण तुरंत कभी नजर नहीं आते हैं.
इसके लक्षण तभी दिखते हैं जब नसों में वसा पूरी तरह से जाम हो जाती है और हार्ट पर प्रेशर पड़ने लगता है,
अगरआपको 6 तरह की समस्या हो रही तो इसे खतरे का संकेत समझे और जान लें कि ये कभी भी हार्ट अटैक या स्ट्रोक में बदल सकता है.
अगर आपको कंधों, बांहों, जबड़े, गर्दन और पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द या परेशानी हो रही.
अगर बिना किस काम के भी आप बहुत थका या कमजोर महसूस कर रहे.
यदि आपकी सांस फूल रही और जरा से चलने पर ही सांस लेना मुश्किल हो रहा हो,
सीनें में भारीपन या दर्द उठ रहा है और शांत हो जा रहा हो.
किसी एक पैर में सोते हुए दर्द महसूस हो या उसमें सूजन दिख रही है. कई बार ये दोनों पैर में भी हो सकता है,
अगर आपको एक अजीब सी जली या कूड़े की महक आती हो.
इनमें से कोई भी एक संकेत अगर आपको परेशान कर रहा तो बिना देरी डॉक्टर से संपर्क करें और कोलेस्ट्रॉल की जांच कराएं
Next:
खाने से पहले या बाद में, कब पीनी चाहिए शराब
Click To More..