Jul 20, 2024, 01:58 PM IST

Famous Indian Foods जो विदेशों में हैं बैन

Abhay Sharma

भारत में मिलने वाले कई ऐसे फूड्स हैं, जिन्हें विदेशों में खूब पसंद किया जाता है. लेकिन, कुछ फूड्स बैन भी हैं. 

साल 2005 में च्यवनप्राश के अंदर लेड, मरक्यूरी होने के कारण कनाडा में इसे बैन कर दिया गया था. 

भारत में फेमस चिकन और मटन कबाब कुछ देशों में बैन है.  

देसी घी को स्वाद और सेहत के लिहाज से काफी अच्छा माना जाता है. लेकिन पश्चिमी देशों में यह बैन है. 

भारतीय किचन में अक्सर मिलने वाले खसखस के बीज भी कई देशों में बैन हैं. 

 टोमेटो सॉस और जेली कप मूल रूप से भारतीय ना हों लेकिन यहां बहुत अधिक इसका सेवन किया जाता है. यह कई देशों में बैन है. 

वहीं भारत में नाश्ते में तो कभी ऐसे ही चाव से जो समोसा खाया जाता है, वह भी कई देशों में बैन है.  

दरअसल, ये फूड्स कई मायनों में अनहेल्दी नजर आते हैं. इसलिए कई देशों में इन चीजों को बैन कर दिया गया है.