Jun 4, 2024, 07:11 AM IST

मुगल शासकों को रिझाने के लिए हरम में कुछ ऐसे तैयार होती थीं रानियां

Ritu Singh

मुगल हरम में रानियों के बीच भी खूब प्रतियोगिता रहती थी कि कैसे वह दूसरी रानियों से ज्यादा सुंदर दिखें.

सुंदर रानियों के प्रति मुगल शासक रिझते थे और उन्हें हरम में ऊंचे ओहदे देते थे और बाकि रानियों को उनके नीचे रहना होता था.

अपनी सुंदरता को कायम रखने के लिए हरम में रानियां दिनभर कुछ न कुछ ऐसा करती थीं की वह खूबसूरत, आकर्षक और खूशबू से भरी रहें.

रंग को निखारने और युवावस्था को बनाए रखने के लिए खानपान के साथ कुछ खास चीजों का इस्तेमाल हरम में होता था.

रानियां चंदन, आंवले, दूध की मलाई से पूरे शरीर पर मालिश करवाती थीं. इसके अलावा गुलाब जैसे फूलों के हमाम में नहाती थीं.

डॉ. आर. नाथ ने अपनी पुस्तक, द प्राइवेट लाइफ़ ऑफ़ द मुगल्स में सौंदर्य प्रसाधनों का जिक्र मिलता है. 

 रानियां अनचाहे बालों को उखाड़ने के लिए गर्म राख का इस्तेमाल करती थीं और लंबी सुराही गर्दन के लिए आसमान में उड़ती पतंगों को देखती रहती थीं.

हाथों के लिए मेहंदी, होठों को लाल करने के लिए सैकड़ों फूलों से बने रस को लगाती थीं. कस्तूरी और मंजन, दातून से दांत साफ करती थीं.

शहद और दूध से स्नान के साथ ही अपने शरीर पर मिट्टी का लेप भी करती थीं, जिससे उनका यौवन बना रहे.