Nov 22, 2024, 11:00 PM IST

क्या होती है शादी की सही उम्र?

Kuldeep Panwar

शादी की सही उम्र क्या है? इसे लेकर लोगों की अलग-अलग राय हैं. इसे लेकर लंबे समय से बहस चल रही है कि शादी कब करनी चाहिए.

पुरातन काल में खेलने की उम्र यानी 8-10 साल की आयु में ही बाल विवाह कर दिए जाते थे, लेकिन इसे एक्सपर्ट्स बिल्कुल सही उम्र नहीं मानते हैं.

शादी करना कब सही है, इसका फैसला व्यक्तिगत होता है, लेकिन एक्सपर्ट्स ने कुछ मानक के आधार पर शादी की सही उम्र तय की है.

कानूनी तौर पर बात करें तो शादी के लिए भारत में लड़कों की उम्र कम से कम 21 साल और लड़कियों की न्यूनतम उम्र 18 साल रखी गई है.

अमूमन एक्सपर्ट्स का मानना है कि शादी के लिए 20 से 25 साल की उम्र पूरी तरह सही है, क्योंकि इस उम्र में शरीर पूरा मेच्योर हो जाता है.

इस उम्र में शादी के लिहाज से लड़के और लड़की की उम्र भी पूरी तरह परिपक्व हो जाने की बात एक्सपर्ट्स की तरफ से मानी गई है. 

विज्ञान के लिहाज से भी माना जाता है कि शादी करने के लिए शारीरिक रूप से पूरी तरह मेच्योर हो जाने के कारण यह उम्र पूरी तरह सही है.

हालांकि कुछ लोग करियर के दबाव के बोझ के चलते 25 से 30 साल की उम्र को शादी के लिए सही मानते हैं, क्योंकि इस उम्र में युवा नौकरी में सेट हो जाते हैं. 

एक्सपर्ट्स का यह भी मानना है कि इस उम्र में शादी करने वाली महिला की फर्टिलिटी और पुरुष की स्पर्म क्वॉलिटी बेहद बढ़िया रहती है.

कुछ एक्सपर्ट्स का शादी की उम्र को लेकर अलग ही विचार है. उनका कहना है कि शादी की सही उम्र वो है, जब आप मेंटली इसके लिए तैयार हों. 

हालांकि कुछ एक्सपर्ट्स ने रिसर्च में माना है कि 25 की उम्र से पहले और 30 के बाद शादी करने वालों में तलाक की संभावना ज्यादा होती है.

सेंटर फॉर मेंटल हेल्थ के मुताबिक, कोई व्यक्ति जब शारीरिक, मानसिक व आर्थिक रूप से खुद को सुरक्षित मानते हैं, वही शादी की सही उम्र है.

DISCLAIMER: यह खबर महज सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. विस्तृत जानकारी के लिए एक्सपर्ट से उचित सलाह लें.